अपराध

प्राथमिक विद्यालय पर अतिक्रमण कर चला दी दीवार, प्राइवेट विद्यालय के प्रबंधक पर दर्ज हुआ मुकदमा

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- फरेंदा थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कम्हरिया खुर्द में अतिक्रमण कर प्राइवेट विद्यालय के संचालक द्वारा मकान निर्माण करने का मामला सामने आया है। इस मामले में प्रधानाध्यापिका दीपिका विजयलक्ष्मी उपाध्याय की तहरीर पर फरेंदा थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्यवाही डीएम अनुनय झा के निर्देश पर की गई है।अतिक्रमण का मुकदमा दर्ज होने के बाद जिला बेसिक शिक्षा विभाग ने विद्यालय की मान्यता से संबंधित जांच के लिए दो सदस्यी टीम का गठन  किया है।  प्राथमिक विद्यालय कम्हरिया खुर्द के समीप ही एक निजी विद्यालय संचालित हो रहा है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विजयलक्ष्मी उपाध्याय के मुताबिक गर्मियों की छुट्टी के चलते जब विद्यालय बंद था तो उसी दौरान प्राइवेट विद्यालय के संचालक द्वारा विद्यालय की छत तोड़कर छत के ऊपर से दीवार चला लिया गया। इन दिनों इसकी जानकारी होने के बाद विजयलक्ष्मी उपाध्याय ने खंड शिक्षा अधिकारी फरेंदा और फरेंदा पुलिस को मामले की जानकारी दी। अभी इस मामले में जांच चली ही रही थी की इसकी शिकायत जिलाधिकारी के पास पहुंच गई। मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर शिकायत पहुंचने के बाद जिलाधिकारी  ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए फरेंदा पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया जिसके क्रम में फरेंदा पुलिस ने प्राइवेट विद्यालय के प्रबंधक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरेंदाथाना अध्यक्ष अंकित सिंह ने बताया कि कम्हरिया खुर्द के प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विजयलक्ष्मी उपाध्याय की तहरीर पर बिशप अकादमी विद्यालय के प्रबंधके नाम पता अज्ञात के विरुद्ध सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें : निचलौल कस्बे में फैशन प्वाइंट की दुकान से नगदी सहित लाखों का सामान चोरी ,मचा हड़कंप